Sheena Bora Murder Case: क्या था शीना बोरा हत्याकांड का मामला जो पिछले साढ़े छ सालों से इंद्राणी मुखर्जी जेल में बंद थीं

Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी साढ़े छ साल बाद जेल से रिहा हो गई |इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की भायखला जेल में अपनी सज़ा काट रही थी, शुक्रवार के दिन शीना बोरा को जेल से आज़ादी मिल गयी है.

Sheena Bora Murder Case
image credit-google

जानें, क्या था पूरा मामला

साल 2012 में शीना का कथित तौर पर अपहरण कर हत्या कर दी गई थी | 23 मई साल 2012 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगलों में पुलिस को एक शव मिला था जिसकी पहचान करना मुश्किल था | इसके बाद इस मामले को रफा दफा कर दिया गया था.

लेकिन साल 2015 में 21 अगस्त को अचानक से पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया | जिससे पूछताछ के बाद पता चला की, शीना बोरा की हत्या करने में इंद्राणी मुखर्जी का हाथ था.

25 अगस्त 2015 को शीना बोरा हत्या के मामले में इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया |  सीबीआई ने शीना बोरा शव को ही शीना का शव बताया और बाद में इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ करने पर ये सारा मामला सामने आ गया  से की गई पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई. 

कौन है इंद्राणी मुखर्जी

साल 1972 में  इंद्राणी का जन्म असम के गुवाहाटी में हुआ था | वो 1996 में इंद्राणी मुखर्जी एक कोलकाता की INX सर्विसेज नाम की प्राइवेट कंपनी में एचआर हेड के पद पर काम करती थीं.

साल 2001 में इंद्राणी कोलकाता से मुंबई आ गयी | जिसके बाद उन्होंने स्टार इंडिया के लिए रिक्रूटमेंट देखना शुरू कर दिया | स्टार इंडिया चैनल पर पीटर मुखर्जी से इंद्राणी मुखर्जी की मुलाकात हुई और साल 2002 में दोनों ने विवाह रचा लिया | इंद्राणी मुखर्जी पीटर मुखर्जी की दूसरी पत्नी थी.

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment