Ipl 2022: इस गेंदबाज के चोटिल होने से लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा है जोर का झटका

Ipl 2022: जैसे-जैसे आईपीएल करीब आता जा रहा है सभी टीमों के लिए कुछ ना कुछ गलत हो रहा है | 26 मार्च से आईपीएल के शुरू होने पहले लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को के लिए बहुत बुरी खबर है | क्यूंकि लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल हो गये है | मार्क वुड एंटीगा टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए.

बताया जा रहा है मार्क वुड के दाएं हाथ की कोहनी में सूजन आई है और वेस्टइंडीज की पहली पारी में मार्क वुड गेंदबाजी नहीं कर पाए है  वुड ने पुरानी गेंद से सिर्फ 4 ओवर फेंके और इसके बाद वुड की कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर की परेशानी बताई जा रही है.

Mark Wood
image source-google

ये खबर सुनते ही, लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल को  टेंशन हो  गई | टीम ने इस तेज गेंदबाज मार्क वुड को 7.5 करोड़ में खरीदा था | जो टीम के लिए बहुत अहम थे.

मार्क वुड (Mark Wood) नेट सेशन के दौरान चोटिल हुए थे

नेट सत्र के दौरान मार्क वुड ने अपनी दाहिनी कोहनी में तेज दर्द महसूस किये थे | पांचवें दिन के खेल से पहले मार्क वुड ने नेट्स में छह गेंद फेंकने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी के लिए मार्क वुड जाने जाते हैं | कोहनी में तेज दर्द के कारण उस तरह की बॉलिंग करने में नाकाम रहे | इस बात का खुलासा टीम के प्रवक्ता ने किया है.

लखनऊ (LSG) के लिए बड़ा झटका हो सकती है मार्क वुड (Mark Wood) की चोट

अगर जोफ्रा आर्चर जैसी चोट मार्क वुड को भी लगी है तो ये लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है | लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ की कीमत पर खरीदा था | मार्क वुड 145 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार तेज़ गेंदबाजी कर सकते हैं | हाल ही में वुड ने एशेज में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए झटके थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम

केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, जेसन होल्डर, कुणाल पंड्या, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे, रवि बिश्नोई, दुष्मंत चमीरा, के। अंकित सिंह राजपूत, मनन वोहरा, नादे इविन लुईस, बी साई सुदर्शन, करण शर्मा, आयुष बडोनी, रितिक चटर्जी, मोहसिन खान, मयंक यादव, अथर्व ताएडे, बलतेज ढांडा.

ये भी पढ़े:-

Leave a Comment