MCC: इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के द्वारा क्रिकेट के नियमों में किए गये बदलाव लागू हो जाएंगे | इनमें से कुछ तो नियम ऐसे हैं जिन्हें इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग में लागू किए गए थे.
एमसीसी ने अपने नियम में मांकडिंग आउट को लेकर भी संशोधन किया है | अब गेंदबाज गेंद की चमक को बनाए रखने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा.

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब जो क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को खेल में कुछ नए नियम के बदलाव का सुझाव दिया है | 1 अक्टूबर से एमसीसी के द्वारा नए नियम लागु किया जाएगा | इनमें से कुछ नियम साल 2017 के अक्टूबर में बनाए गए थे | इनमे भी कुछ नियम को बदला गया है | एमसीसी के बनाये कई नियम इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग में लागू हो चुका है.
MCC has today announced its new code of Laws for 2022, which will come into force from 1 October.
Full information on the changes ⤵️#MCCLaws
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) March 8, 2022
Law 18.11 – क्रीज पर जब नया बल्लेबाज आएगा
लॉ-18.11 में कुछ बदलाव किया गया है | अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो अगली गेंद का सामना करने के लिए नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा | जब तक वह ओवर खत्म नहीं हो जाता | क्यों न उसने आउट होने से पहले बल्लेबाजों ने अपने छोर बदल लिए हों | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एमसीसी के सुझाव पर पहली बाद द हंड्रेड लीग में ट्रायल किया था.
Law 20.4.2.12 – डेड बॉल
MCC के लॉ-20.4.2.12 नियम को भी अब बदला गया है | इस नियम के अनुसार अगर कोई भी चीजें मैदान में या पिच इनवेडर आ जाता है जिससे खेल रुक जाता है | जैसे कभी पिच पर व्यक्ति, वस्तु या जानवर के आने से खेल को रोका जाता है ऐसे में अंपायर्स द्वारा उसे डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा.
Law 21.4 – गेंदबाज के द्वारा रन आउट का प्रयास करना
अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में इंटर करने से पहले अगर कोई गेंदबाज स्ट्राइकर को रन आउट करने की कोशिश में गेंद फेंकता है तो वह अब डेड बॉल मानी जाएगी । जिसे अब तक नो बॉल करार दिया जाता रहा है.
Law 22.1 – वाइड गेंद
MCC के लॉ 22.1 नियम को भी बदला, आज के क्रिकेट में बल्लेबाज क्रीज पर हर तरफ घूमते हुए शॉट लगता है | जिससे कई बार यह गलत माना जाता है | क्योंकि बैटर के पास ही गेंदबाज डिलिवरी करता है | लेकिन आखिर वक़्त पर वाइड बॉल करार दी जाती है | ऐसे में कुछ नियम को बदला गया है | अगर बैटर के पास से बॉल गुजरती है और वह उसे खेल लेता है, तो अंपायर इसे सही गेंद करार दे सकता है | और अगर बल्लेबाज़ उसे खेल नहीं पाता है, तो उस बाल को वाइड करार दी जा सकती है.
Law 25.8: स्ट्राइकर को गेंद खेलने की इजाजत
अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है, तो भी नया लॉ 25.8 बल्लेबाज़ को गेंद खेलने की परमिशन देता है, जब तक कि बल्लेबाज़ या उसका बल्ले का कुछ हिस्सा पिच के भीतर रहता है | अगर बैटर इससे आगे निकता है, तो अंपायर इसे डेड बॉल का संकेत देगा | कोई भी गेंद बल्लेबाज के बदले में जो उन्हें पिच छोड़ने के लिए मजबूर करेगी, उसे भी नो बॉल करार दिया जाएगा.
Laws 27.4 and 28.6 – गलती फील्डर की
अगर अब फील्डिंग टीम का कोई भी सदस्य जो गलत तरीके से दिखाई देता है, तो उसे पेनल्टी के तौर पर बल्लेबाजी टीम को 5 रन दिए जाएंगे | पहले ऐसे मामले में डेड बॉल से दंडित किया जाता था | क्यूंकि ऐसे में अगर बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलता था, तो वह रन नहीं माने जाते थे | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
Laws 38.3 – नॉन-स्ट्राइकर का क्रीज से बाहर निकलना
इस नियम को 41 (अनुचित खेल) से 38 (रन आउट) में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस नियम के मुताबिक, अगर गेंदबाज के बॉल डालने से ठीक पहले ही नॉन स्ट्राइकर अपनी क्रीज से बाहर आ जाता है | और बॉलर स्टम्प्स पर बॉल को थ्रो करते हुए आउट करता है, तो नॉन स्ट्राइकर को रन आउट माना जाएगा.
Laws 41.3 – गेंद पर थूक लगाने पर बैन
कोविड -19 की शुरुआत के बाद फिर से क्रिकेट को शुरू करने के लिए थूक (सलाइवा) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था. अब आईसीसी (ICC) ने यह पाया है कि गेंदबाज़ को थूक (सलाइवा) को गेंद पर लगाने के बगैर भी गेंदबाज अपने पसीने से बॉल को सीम और स्वींग और कराने में सक्षम है | ऐसे में थूक (सलाइवा) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये थे क्रिकेट के कुछ नियम में बदलाव, जो 1 अक्टूबर से मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के द्वारा नए नियम लागु किया जाएगा.
ये भी पढ़े:-