Cricket: क्रिकेट दुनिया के 10 ऐसे रिकार्ड्स, जिनको तोडना नामुमकिन है

Cricket: क्रिकेट की दुनिया में रिकार्ड्स बनते ही है टूटने के लिए हैं लेकिन कई बार क्रिकेट (Cricket) मैदान पर ऐसे रिकार्ड्स बन जाते हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा हो जाता है | अक्‍सर आपने सुना होगा की, क्रिकेट (Cricket) में रिकार्ड्स बनते है टूटने के लिए | लेकिन कुछ कीर्तिमान रिकार्ड्स ऐसे भी होते हैं जिन्‍हें तोडना या उन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है | जैसे ऑस्‍ट्रेलिया के महान बल्‍लेबाज में एक जाने माने डॉन ब्रैडमैन का औसत हो या फिर वेस्‍टइंडीज टीम के खिलाडी ब्रायन लारा का 400 रनों का टेस्‍ट स्‍कोर हो | जिन्हें अभी किसी ने नहीं तोडा है | इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बतायेंगे, जो आपको शायद पता भी हो या नहीं भी.
Cricket
Cricket Records – क्रिकेट रिकार्ड्स
1. 5 घंटे 53 मिनट का टेस्‍ट मैच

ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1932 में मेलबर्न में ये मैच में खेला गया था | दोनों ही टीमों के बीच ये मैच न चौथे दिन तक चला या ना 5वें दिन तक चला, तीसरे दिन भी ये मैच टक्‍कर पे नहीं पहुंच सका |  इस मैच ने दूसरा दिन भी नहीं देखा था | जानते हैं क्‍यों? क्‍योंकि पहले दिन के सिर्फ 5 घंटे 53 मिनट में पूरा टेस्‍ट मैच खत्‍म हो गया | पहली पारी में साउथ अफ्रीकी की टीम 36 रन पर सिमट गई | और दूसरी पारी में सिर्फ 45 रन ही बना सकी | इस तरह पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 153 रन बनाकर मैच अपने नाम किया | बर्ट आयरनमोंगर ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 24 रन देकर मैच में 11 विकेट झटके थे.

2. एक ही पारी में सबसे ज्‍यादा 588 गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज सन्‍नी रामदीन के नाम है | साल 1957 में एजबेस्‍टन में खेले गए टेस्‍ट मैच में रामदीन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 98 ओवर यानी 588 गेंदें फेंकी थी | इंग्‍लैंड की दूसरी पारी के दौरान रामदीन ने ये कारनामा किया था | वही ऑस्‍ट्रेलिया के टीआर वीवर्स दूसरे नंबर पर आते है | जिन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ 1964 में टेस्‍ट में 95.1 ओवर यानी 571 गेंदें फेंकी थी.

3. वनडे इतिहास की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी

वनडे क्रिकेट मैच में किसी भी गेंदबाज को 10 ओवर में 60 गेंदें मिलती हैं | साल 2001 में हुए इस वनडे में जिम्‍बाब्‍वे की पूरी टीम 15.4 ओवर में 38 रनों पर आल आउट हो गई | इस मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने 8 विकेट लिए थे | 8 ओवर की इस गेंदबाजी में चामिंडा वास ने 3 मेडन ओवर में सिर्फ 19 रन दिए | वही दूसरे नंबर पर पाकिस्‍तान के गेंदबाज शाहिद अफरीदी का नाम हैं, जिन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2013 में 9 ओवर में 12 रन देकर 7 विकेट चटके थे.

4. वनडे इतिहास में सबसे कम इकोनॉमी रेट

साल 1992 में वेस्‍टइंडीज के फिल सिमंस ने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी में 8 ओवर मेडन निकले और सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट चटके थे | वनडे क्रिकेट इतिहास की ये सबसे कम इकोनॉमी है, जो 0.30 की रही थी.

5. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी

एक पारी में दो बार 10 विकेट लेने का विश्‍व रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के स्पिनर जिम लेकर के नाम है| एक बार फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में और दूसरी बार टेस्‍ट क्रिकेट में है | 1956 में ओल्‍ड ट्रैफर्ड में हुए इस टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जिम लेकर ने पहली पारी में 37 रन देकर 9 विकेट लिए थे | वही दूसरी पारी में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 53 रन देकर पूरी टीम यानि दस विकेट ले लिए थे |  इस तरह जिम लेकर ने पूरे मैच में 90 रन देकर 19 बल्‍लेबाजों को आउट किया था.

6. सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

श्रीलंका के महान स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस रिकॉर्ड में सबसे नंबर 1 पर है | अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में मुरलीधरन ने कुल 1347 विकेट हासिल किए हैं | जिनमें टेस्‍ट क्रिकेट में 800 और वनडे में 547 विकेट लिए थे | वही दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलियाई के दिग्‍गज गेंदबाज शेन वॉर्न का नाम आता हैं | लेकिन शेन वॉर्न मुरली से 346 विकेट पीछे थे.

7. क्रिकेट करियर में सबसे ज्‍यादा रन

इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाडी सर जैक हॉब्‍स के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 61760 रन हैं, जो अपने आप में एक विश्‍व रिकॉर्ड है | जैक हॉब्‍स ने 834 मैच में ये रन बनाए थे | जिसमे 199 शतक और 273 अर्धशतक भी हैं.

8. उच्‍चतम करियर बल्‍लेबाजी औसत

इस रिकॉर्ड के शंहशाह हैं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन | ब्रैडमैन का टेस्‍ट करियर बल्‍लेबाजी औसत 99.94 का रहा है | अगर ब्रैडमैन चार रन और बना लेते तो इनकी बल्‍लेबाजी का औसत 100 का हो जाता | वही ब्रैडमैन का इस रिकॉर्ड के टूटने की उम्‍मीद ना ही के बराबर है | जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के एडम वोजेस का नाम आता है जिन्‍होंने 61.87 के औसत से बल्‍लेबाजी की है.

9. सबसे ज्यादा उम्र में टेस्‍ट कैरियर

इंग्‍लैंड के महान ऑलराउंडर विलफ्रेड रोड्स ने 52 साल 165 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था | जबकि आज के मौजूदा समय में क्रिकेट (Cricket) कैरियर ने अधिकतर खिलाड़ी 35 या लगभग 38 साल की उम्र तक ही क्रिकेट खेलते है | विलफ्रेड रोड्स के इस रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन है | वही दूसरे नंबर पर आते है ऑस्‍ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर हैं जिन्‍होंने 50 साल 327 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेला.

10. नाइट वॉचमैन का उच्‍चतम स्‍कोर

टेस्‍ट क्रिकेट (Test Cricket) में दिन का खेल खत्‍म होने में या कुछ ही ओवर या गेंदें बची हों या मुख्‍य बल्‍लेबाज को बचाकर रखना हो तब नाइट वॉचमैन को भेजा जाता है | लेकिन ऐसे उदाहरण बहुत कम देखने को मिलते हैं | साल 2006 के चटगांव में खेला गया इस टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरने के बाद नाबाद 201 रन की पारी खेली थी.

आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट में ज़रूर बताएं.

ये भी पढ़े:-

1 thought on “Cricket: क्रिकेट दुनिया के 10 ऐसे रिकार्ड्स, जिनको तोडना नामुमकिन है”

  1. Pakistani cricketer Hanif Mohammed played longest inning of 16 hours in test match against West Indies.
    I think this is also a unbreakable record.
    .

    Reply

Leave a Comment