Moeen Ali के वीजे को मिली मंज़ूरी, बहुत जल्द CSK टीम के साथ नज़र आयेंगे

आख़िरकार लम्बे इंतज़ार के बाद मोईन अली (Moeen Ali) को आईपीएल 2022 (IPL) के लिए वीजा को मंज़ूरी मिल गयी है | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी और परिवार ने इसकी पुष्टि की है कि, भारत यात्रा करने के लिए मोईन अली को वीजा के कागजात मिल गए हैं.

जिसके बाद मोईन अली (Moeen Ali) बहुत जल्द चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) के साथ जुड़ जाएंगे | लेकिन ये भी कहा जा रहा है की, मोईन अली केकेआर (KKR) के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में शायद ना खेल पायें.

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की, मोईन अली का पेपरवर्क पूरा हो गया है और उन्हें इंडिया आने का वीजा भी मिल गया.

Moeen Ali

मोईन अली के पिता ने कहा पिता मुनीर अली ने कहा मोईन को कल अपना पेपर मिला और उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। वो शाम को सीधे मुंबई पहुंचेंगे और सीधे आइसोलेशन में प्रवेश करेंगे | फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए मोईन अली उपलब्ध नहीं रहेंगे | लेकिन हमें खुशी है कि सारी परेशानी खत्म हो गई है.

शनिवार 26 मार्च से आईपीएल (Ipl) शुरू हो रहा है और इस आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच होगा | पिछले साल Ipl में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था | लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स टीम टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑक्शन से पहले मोईन अली को रिटेन किया था | फ्रेंचाइजी ने मोईन अली के ऊपर पूरा भरोसा जताया था और उन्हें रिटेन किया.

मोईन अली एक अच्छे आलराउंडर है जो बोलिंग के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अच्छा कमाल दिखाते है | जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़े:-

Leave a Comment