Evin Lewis Height, Weight, Biography, Wiki, Age, Family, Wife, Career

इस IPL सीजन में गुरुवार को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक बल्लेबाज ने अकेले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को उड़ा दिया | CSK की टीम 210 रन बनाने के बावजूद इस मैच को नहीं जीत पाई | LSG की तरफ से एविन लेविस (Evin Lewis) ने ताबड़तोड़ पारी खेल 19.3 ओवर में 211 रन बनाकर 6 विकेट से मैच को जीत लिया | एविन लेविस ने महज 23 गेंद में नाबाद 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली | जिसमे एविन लेविस को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

एविन लेविस का जीवन परिचय – Evin Lewis Biography, Wiki

एविन लेविस वेस्ट इंडीज के एक विश्व प्रसिद्द क्रिकेट खिलाड़ी है | जो वेस्ट इंडीज टीम की तरफ़ से क्रिकेट खेलते हैं | एविन लेविस अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है | एविन लेविस अपनी टीम में ओपनिंग में बल्लेबाज करते है | एविन लेविस एक अच्छे तेज गेंदबाज भी है, टी -20 क्रिकेट में लेविस बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

Evin Lewis
image source-google

एविन लेविस की लम्बाई  – Evin Lewis Height

लम्बाई 6 फिट 2 इंच है.

एविन लेविस का वजन – Evin Lewis  Weight

इनका वजन 85Kg है.

एविन लेविस की उम्र  – Evin Lewis Age

एविन लेविस का जनम 27 दिसम्बर 1991 को हुआ था, उम्र इनकी 30 साल है.

एविन लेविस की फैमिली – Evin Lewis family, Wife

इनकी फैमिली की कोई जानकारी नहीं है | और पत्नी की कोई जानकारी भी नहीं है.

एविन लेविस का जनम स्थान – Evin Lewis Birth Place

ट्रिनीदाद.

ये भी पढ़े :-

एविन लेविस का  करियर – Evin Lewis Early Career

ट्रिनीदाद और टोबागो नेशनल टीम के लिए वर्ष 2012 के मैच से एविन लेविस ने बड़े स्तर के क्रिकेट में डेब्यू किया | उन्होंने 2010 के दौरान अंडर- 19 में हिस्सा लिया था | इस टीम के लिए मार्च 2016 में इनका पहला सीनियर डेब्यू हुआ | उन्होंने अपने डेब्यू मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेला था.

घरेलु क्रिकेट में एविन लेविस का करियर – Evin Lewis career in domestic cricket

जैसा कि बताया गया इनका डेब्यू टोबागो और ट्रिनीदाद के लिए क्रिकेट खेल कर हुआ | यह टीम घरेलु क्रिकेट टीम है वेस्ट इंडीज की | यह टूर्नामेंट चार दिन का था | 2012 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चैंपियंस लीग में श्रीलंका टीम के खिलाफ एक मैच खेला | साल 2013 में एविन लेविस के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारत में टी 20 क्रिकेट लीग में एविन लेविस को खेलने का अवसर प्राप्त हुआ | लेविस ने 5 इनिंग्स खेलते 211 रन बनाए है | दक्षिण अफ्रीका की टीम टाइटन के विरुद्ध इनका विशेष स्कोर 35 गेंदों में 70 रन और इसके बाद मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध चैंपियन लीग के सेमी फाइनल में 46 गेंदों में 62 रन रहा.

साल 2014 में हुए कॅरीबीयन प्रीमियर लीग में आठ इनिंग में लेविस ने 321 रन बनाए | एविन लेविस ने वर्ष 2015 में ब्रिसल बुल्स के साथ एक फ्रैंचाइज़ी साइन की और बांग्लादेश में होने वाले प्रीमियर लीग में शामिल हुए | एविन लेविस ने ढाका डायनामाइट के खिलाफ एक मैच खेलते हुए 65 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे | इस टूर्नामेंट का एकमात्र यह शतक रहा.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एविन लेविस का करियर – Evin Lewis Career in International Cricket

मार्च 2016 में वेस्ट इंडीज टीम में लेविस को जगह मिली और  ICC वर्ल्ड टी-20 2016 में क्रिकेट में खेलने का मौक़ा मिला | इन्होने अपना टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू भारत के नागपुर में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए किया | 27 मार्च 2016 को यह मैच नागपुर के मैदान में हो रहा था | इन्होने भारत के खिलाफ होने वाले मैच में शतक भी लगाया.

काफ़ी तेज से लेविस ने यह शतक 48 गेंदों में बनाया |  वेस्ट इंडीज टीम में क्रिस गेल के बाद इतना तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी एविन लेविस का नाम हैं. इस मैच में अपने इनिंग के दौरान स्टुअर्ट बिन्नी के 5 गेंद पर एविन लेविस ने 5 छक्के लगाये | इस मैच में वेस्ट इंडीज का स्कोर 245 रन था | इन्होने अपना दूसरा T-20  2017 9 जुलाई को भारत के खिलाफ सबीना पार्क में खेला था | इस मैच में लेविस ने 125 रन नाबाद बनाए.

एविन लेविस के रिकॉर्ड (Evin Lewis Record)

कैटेगरी मैच रन हाई स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्ध शतक चौके छक्के
एक दिवसीय 57 1847 176* 36.94 82.97 4 10 185 52
टी- 20 50 1423 125* 30.93 155.51 2 10 106 110

 

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment