जोस बटलर का जन्म 8 सितम्बर 1990 ,टाउंटन ,समरसेट ,इंग्लैंड में हुआ था | जोस एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी है | जोस बटलर इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले विकेटकीपर के रूप में एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है इसके साथ बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहेते है. (Jos Buttler Height, Biography, Wiki, Age, Family, Wife, Career, Net worth)
Jos Buttler Height, Biography, Wiki, Age, Family, Wife, Career, Net worth
जोस बटलर जीवन परिचय – Jos Buttler Biography, Wiki
पूरा नाम | जोसेफ चार्ल्स बटलर |
जनम तिथि | 8 सितंबर 1990 |
उम्र | 30 साल |
जन्म स्थान | डबलिन, आयरलैंड |
राष्ट्रीयता | British |
बेटिंग स्टाइल | दाहिना हाथ बल्लेबाज़ |
वैवाहिक जीवन | विवाहित |
धर्म | ईसाई धर्म |
वजन | 65 KG |
इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर | 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला.उन्होंने अपना पहला मैच इंडिया के खिलाफ खेला था. |
T20 क्रिकेट कैरियर | 30 अगस्त 2011 को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरूआत india के खिलाफ को की थी . |
एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर | 21 फरवरी 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी. अपने पहले मुकाबले में बटलर जीरो पर आउट हुए. |
Test क्रिकेट कैरियर | इंडिया के खिलाफ 27 जुलाई 2014 को की थी |
ये भी पढ़े :-
- Ayush Badoni Height, Biography, Wiki, Age, Family, Wife.
- Evin Lewis Height, Weight, Biography, Wiki, Age, Family, Wife, Career.
जोस बटलर की लम्बाई – Jos Butler Height
180cm.
जोस बटलर का जनम – Jos Butler Born
जोस बटलर का जन्म टुनटन, समरसेट, इंग्लैण्ड मैं एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था.
जोश बटलर का परिवार – Josh Butler family
जोस बटलर एक खुशहाल परिवार से है बटलर के पिताजी का नाम जॉन बटलर, माता का नाम पेट्रीसिया बटलर , उनके एक छोटा भाई भी है जिसका नाम जिमी गोसेरो, बहन का नाम जोआन विकर्स है.
जोश बटलर की वाइफ का नाम – Josh Butler Wife
21 अक्टूबर 2017 को जोस बटलर ने लुईस बटलर से शादी की | इनकी एक बेटी है.
जोस बटलर का नेटवर्थ – Jos Butler Net Worth
जोस बटलर की नेटवर्थ सालाना 12 मिलीयन डॉलर की है यानी इंडियन रूपए के हिसाब से 88 करोड रुपए.
जोस बटलर क्रिकेट करियर – Jos Buttler Cricket Career
11 साल की उम्र से जोस बटलर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी साल 2006 में उन्हें इंग्लैंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला | शुरू में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जोश बटलर ने बतौर बल्लेबाज से की थी | लेकिन बाद में इन्होने विकेटकीपिंग भी करने लगे.
जोस बटलर का डोमेस्टिक क्रिकेट केरियर – Jos Buttler Domestic Cricket Career
2006 में इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला | जहां अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 टीम के स्तर पर ये खेल चुके हैं | साल 2006 में वे ग्लास्टनबरी की तरफ से उन्होंने अपने पहले मैच में विकेट कीपिंग करते हुए तीन कैच पकड़े थे | जोस का अंडर-17 में काफी शानदार खेल रहा है.
साल 2008 में अंडर-19 टीम में जोस को इंग्लैंड की तरफ से खेलने का मौका मिला | जहां जोस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड टीम कप्तानी भी की | जहां पर बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए जिसमे 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
Jos Buttler (FAQ) – Frequently Asked Questions
Q.1- कौन हैं जोस बटलर?
Ans- जोस एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी है | जोस बटलर इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले विकेटकीपर के रूप में एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है.
Q.2- जोस बटलर की उम्र क्या है?
Ans- जोस बटलर की उम्र 30 साल है.
Q.3- जोस बटलर कहाँ रहते हैं ?
Ans- जोस बटलर का जन्म टाउंटन, समरसेट, इंग्लैंड में हुआ था. इंग्लैंड के रहेने वाले है.
Q.4- जोस बटलर का नेट नेटवर्थ कितना हैं ?
Ans- जोस बटलर की नेटवर्थ सालाना 12 मिलीयन डॉलर की है.
ये भी पढ़े :-