Ipl 2022 में लसिथ मलिंगा बने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कोच, देखें RR का शे᠎̮ड्‌यू्‌ल्‌

Ipl 2022 में लसिथ मलिंगा बने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कोच, देखें RR का शे᠎̮ड्‌यू्‌ल्‌ | Rajasthan Royals Team 2022 Players List | Rajasthan Royals | RR

Ipl 2022: पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (Ipl 2022) में पहली बार पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बतौर कोच नजर आने वाले हैं. वो भी राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के | इस सीजन में Ipl 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे मलिंगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है  पहली बार इस लीग में मलिंगा बतौर कोच नजर आएंगे | इससे पहले मलिंगा मुंबई इंडियंस (MI) के साथ खेलकर कई बार खिताब भी जीत चुके हैं.

Ipl 2022 RR Lasith Malinga
image credit-google

हाल ही में 38  साल के मलिंगा ने श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका टीम की तरफ से गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. अपने ट्विटर अकाउंट पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यह जानकारी दी है.

आईपीएल 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) पहले सीजन के बाद से ही लगातार फाइनल में अपनी जगह बनाने में विफल रही है | प्लेऑफ मुकाबलों तक ही ये टीम पहुच पाती थी.

साल 2021 में राजस्थान ने 5 में जीत और 9 में हार के साथ 7वें नंबर पर फिनिश किया था |अपने ट्विटर अकाउंट पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मलिंगा का अपने अंदाज में स्वागत किया है.

श्रीलंका के पुर्व तेज गेंदबाज मलिंगा मुंबई इंडियंस के साथ पहले सीजन के साथ खेलते आ रहे थे | साल 2019 में मलिंगा ने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल में खेला था | मलिंगा ने इस मुकाबले में अपनी ज़बदस्त गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस (MI) को चौथी बार खिताब जिताया था.

आईपीएल 2022 के इस सीज़न में मलिंगा मुंबई इंडियंस से पहली बार अलग ड्रेसिंग रूम में नजर आएंगे | वही इस वक्त श्रीलंका के महान खिलाड़ि कुमार संगकारा भी राजस्थान के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मौजूद हैं.

राजस्थान रॉयल्स टीम शेड्यूल – RR Schedule

दिनांकसमयमैचग्राउंड
29 मार्चशाम 7.30 बजेसनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्सएमसीए स्टेडियम पुणे
2 अप्रैल दोपहर 3.30 बजेमुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्सडीवाई पाटिल स्टेडियम
5 अप्रैलशाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरवानखेड़े स्टेडियम
10 अप्रैल शाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्सवानखेड़े स्टेडियम
14 अप्रैल शाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्सडीवाई पाटिल स्टेडियम
18 अप्रैल शाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सब्रेबॉन स्टेडियम
22 अप्रैल शाम 7.30 बजेदिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्सएमसीए स्टेडियम पुणे
26 अप्रैल शाम 7.30 बजेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्सएमसीए स्टेडियम पुणे
30 अप्रैलशाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंसडीवाई पाटिल स्टेडियम
2 मईशाम 7.30 बजेकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्सवानखेड़े स्टेडियम
7 मईदोपहर 3.30 बजेपंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्सवानखेड़े स्टेडियम
11 मईशाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सडीवाई पाटिल स्टेडियम
15 मईशाम 7.30 बजेलखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्सब्रेबॉन स्टेडियम
20 मई शाम 7.30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सब्रेबॉन स्टेडियम

राजस्थान रॉयल्स टीम – RR Team

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स नीशम, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, ओबेद मैककॉय, डेरिल मिशेल, केसी करियप्पा, अनुने सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, बलतेज ढांडा.

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment