Csk vs Kkr: Csk और Kkr के बीच होगा Ipl 2022 का पहला मैच, देखें CSK की ताक़त और कमजोरी

Csk vs Kkr: आईपीएल (Ipl 2022) के 15वें सीजन में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने अभियान का आगाज 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ करेगी (Csk vs Kkr)| पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है, तो जानते है CSK की टीम का पूरा शेड्यूल.

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (Ipl 2022) के 15वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी सीजन का आयोजन इस बार पुणे और मुंबई के 4 स्टेडियमों में किया जाएगा | इस दौरान 70 लीग मैचों के अलावा चार प्ले ऑफ भी खेले जायेंगे | आईपीएल का यह सीजन लगभग 65 दिनों तक चलेगा.

Csk vs Kkr
Image credit-google.com

 

इस लीग की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Csk vs Kkr) के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से होगी | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है जिसने आईपीएल में अब तक चार बार खिताब जीता है | तो जानते है आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शेड्यूल के बारे में.

देखें चेन्नई सुपर किंग्स Csk टीम की ताकत

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सबसे बड़ी ताकत माने जाते है | चेन्नई टीम की सफलता की बात करें तो इसके पीछे का खुद धोनी की बड़ी रणनीति होती है | इसके अलावा अगर बात करे रॉबिन उथप्पा की तो, ये खिलाडी अपनी फॉर्म में होने पर अच्छा कमाल कर सकता हैं | इस टीम में रवींद्र जडेजा भी है जो आलराउंडर है बोलिंग के साथ अच्छी बैटिंग भी कर लेते है वही विदेशी खिलाड़ियों में मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन और मोईन अली इन खिलाडियों का अनुभव भी टीम को फायदा पहुंचा सकता हैं | इस ipl 2022 में दीपक चाहर पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी | क्यूंकि पिछले कुछ सीजन में दीपक चाहर ने चेन्नई को कई मैचों में जीत दिलाने में अहेम योगदान दिया हैं.

देखें चेन्नई सुपर किंग्स Csk टीम की कमजोरी

आईपीएल के हर सीज़न में चेन्नई टीम (CSK) बहुत अच्छा खेलती है लेकिन कमजोरी की बात करें | तो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कमज़ोर है | पिछले साल ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने इस जिम्मेदारी को निभाया था | पावरप्ले में दीपक चाहर गेंदबाजी करते हुए दिखे | वहीं, तीसरे पेसर के तौर पर रवींद्र जडेजा भी शामिल है जो इस वक़्त फॉर्म में है बल्लेबाज़ी के साथ अच्छी गेंदबाज़ी करके विपक्षी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकते है इसके अलावा तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, और राजवर्धन हैंगरगेकर जैसे युवा ही नजर आते हैं | हालांकि पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चौथी बार चैंपियन बनने में कामयाब रही .

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का शेड्यूल

CSK का शेड्यूल देखने के लिए क्लिक करें.

देखें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर,  मोइन अली, अंबाती रायुडू, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, महेश थेक्षाना, शिवम दूबे, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर,  प्रशांत सोलंकी, डेवोन कॉनवे,  ड्वेन प्रिटोरियस, के. भगत वर्मा, सिमरजीत सिंह, सी. हरि निशांत, केएम आसिफ, एन. जगदीशन,  तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी.

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment