Pak vs Aus: 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने एशिया में टेस्ट सीरीज जीती, तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में ही हराया | Pakistan Cricket Team | Australia Cricket Team | Pak vs Aus | Aus vs Pak

Pak vs Aus: लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रन से हराकर, टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर ली है | 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने एशिया में टेस्ट सीरीज जीती है | दरसअल, एशियाई सरजमीं पर साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी आखिरी श्रृंखला श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी |  तब से भारतीय उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत नहीं मिली थी | अब शुक्रवार पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1-0 से हरा दिया.

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती है |  इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच ड्रॉ हो गये थे | जिसके बाद तीसरा टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है | सुबह को बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान ने 73 रन से आगे खेलना शुरू किया था और चाय तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 190 रन था | इसके बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के सामने पूरी तरह से पस्त हो गई | नाथन लियोन ने 37 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके थे.

Pak vs Aus

मेजबान टीम अपने आखिरी सत्र को नहीं निकाल सकी और दूसरी पारी में पूरी टीम 235 रन पर आउट हो गई, जिससे 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के पहले दौरे पर 3 मैचों की श्रृंखला को अपने नाम की है | दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और तीन विकेट खोकर 227 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दी थी | ख्वाजा ने नाबाद 104 रन, वॉर्नर ने 51 और लाबुशेन ने 36 रन बनाए | ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य रखा.

351 रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम ने सिर्फ 235 रन ही बना पाई और इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रन जीत लिया | पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक 70 और कप्तान बाबर आजम 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
Pak vs Aus
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लियोन की स्पिन और कमिंस की रिवर्स स्विंग के आगे नहीं टिक पाए | ऑस्ट्रेलिया के कमिंस ने 23 रन देकर 3 विकेट और नाथन लियोन ने 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़े :-

Leave a Comment