Tsunami in Indian Ocean: हिंद महासागर में सुनामी को लेकर चेतावनी, एशियाई देश तिमोर में 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप

Tsunami in Indian Ocean: एक  यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के कारन “हिंद महासागर में सूनामी आ सकती है।” लेकिन एशियाई देश तिमोर में भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए है | इस भूकंप की तीव्रता 6.1 थी | हलाकि भूकंप से नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है.

Tsunami in Indian Ocean
image credit-google

Tsunami in Indian Ocean: इस भूकंप के बाद मौसम विभाग ने हिंद महासागर में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी है | यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक यह भूकंप तिमोर आइलैंड के 51.4 किमी पूरब की ओर से आया है.

जो बाद में इंडोनेशिया और ईस्ट तिमोर के बीच दो भागों में बंट गया | मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये भूकंप हिंद महासागर में सुनामी पैदा करने में सक्षम हो सकता है.

ईस्ट तिमोर की राजधानी में एएफपी के एक जर्नलिस्ट ने भूकंप के झटके महसूस किया और कहा कि यह भूकंप “बहुत जल्दी” आया था | उन्होंने कहा, “लोग सही सलामत अपने घरो से काम के लिए निकल गए है.

ईस्ट तिमोर प्रशांत महासागर के बेहद संवेदनशील इलाके में स्थित है | इस जगह लगातार भूकंप आते रहते है | फरवरी के महीने में इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में आए एक भूकंप ने कई लोगों की जान ली थी.

ईस्ट तिमोर की आबादी लगभग 13 लाख के करीब है | यह साउथईस्ट एशिया का सबसे युवा देश माना जाता है | इसने हाल ही में इंडोनेशिया से अपनी आजादी का 20वीं सालगिराह मनाई थी.

ये भी पढ़े :- 

Virat Kohli फिट रहने के लिए पीते हैं ये खास पानी, इस पानी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.

क्रिकेट दुनिया के 10 ऐसे रिकार्ड्स, जिनको तोडना नामुमकिन है.

Leave a Comment