इस चीज़ को रोज खाने से आपके शरीर को मिलेगे, ये 5 जबरदस्त फायदे

Makhana: सेहत के लिए ड्राई फ्रूट खाना फायदेमंद होता है | लेकिन मखाना एक ऐसी चीज़ है जिसके इस्तेमाल आपको जबरदस्त फायदे मिलेंगे | मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स माना जाता है जो सेहत ही नहीं स्वाद के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है | आयुर्वेद के अनुसार मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए लाभदायक माना जाता है.

मखाने (Makhana) में बहुत कम कैलोरी होती है, जो वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है | वजन को कम करने के लिए आप इसे ब्रेकफास्ट में स्नैक्स के तौर पर या ओट्स के साथ भी खा सकते हैं | मखाने में भरपूर कैल्शि‍यम होता है और जोड़ों के दर्द को भी फायदा पहुंचाता है | खाली पेट मखाने के इस्तेमाल से इम्यूनिटी मजबूत होती है | तो जानते हैं मखाने से मिलने वाले जबरदस्त फायदे के बारे में.

Makhana
image credit-pixabay

मखाने के फायदे – Makhana Benefit

1. किडनी की मजबूत करें

फूल मखाने में बहुत कम मीठा होने के कारण यह स्प्लीन को डिटॉक्सीोफाइ करता है | जिससे किडनी को मजबूत बनाने में और ब्लड को बेहतर रखने के लिए मखाने का रोजाना इस्तेमाल करें.

2. स्ट्रेस दूर करता है मखाना
अगर आपको लोगो को अक्सर तनाव या टेंशन रहेती है जिसकी इस वजह से आपको अच्छे से नींद भी नहीं आती है, तो आप लोग मखाना खाना शुरू कर दें, इससे आपको बहुत फायदा होगा | रात को सोने से पहले मखाना को एक गिलास दूध के साथ लेने से नींद अच्छी आती है | और स्ट्रेस या तनाव भी कम होता है.

3. पाचन को सुधारे
मखाने में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है | जिसे सभी उम्र के लोगों को आसानी से ये पच जाता है | फूल मखाने में एस्ट्रीजन गुण भी होते हैं जिससे इसक इस्तेमाल से दस्त से राहत मिलती है और पाचन किर्या को अच्छा करके भूख में सुधार करता है.

4. मांसपेशियों को मजबूती करें
मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए आप लोग मखाना खाना शुरू कर दें, इससे आपको बहुत फायदा होगा | अगर आप लोगो की समय-समय पर मांसपेशि‍यां अकड़ जाती हैं या कमजोर होती है, तो आपको रोजाना मखाना खाना शुरू कर दें.
5. दिल से जुड़ी बीमारियां ठीक करें
मखाने में अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल बहुत कम पाया जाता है | जिससे ये आसानी से पच भी जाता है | और दिल से जुड़ी सभी बीमारियों को दूर रखने में आपकी मदद कर सकता है.

(Disclaimer: इस आर्टिकल में जो बातें बताई गयी है में वो सब सामान्य ज्ञान पर आधारित हैं। और ये सब जानकारी rss feed द्वारा ली गयी है )

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment